शनिवार, 30 अप्रैल 2011

बात के आधार पर ....

बात छोटी हो सकती है
पर उसे कहने का अंदाज भयानक हो सकता है
तो सिर्फ बात के आधार पर राय कायम करना उचित नहीं ...

- रश्मि प्रभा

शुक्रवार, 29 अप्रैल 2011

भीड़ में गुम ....

बिना सच जाने जो शोर में अपनी आवाज़ मिला देते हैं
वे भीड़ में गुम भी हो जाते हैं ....!!


- रश्मि प्रभा

गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

खुद का साथ ....

वक़्त उसीका साथ देता है,
जो खुद का साथ देते हैं ...!!


- रश्मि प्रभा

बुधवार, 27 अप्रैल 2011

रेगिस्तान की प्यास ....

यदि तुमने रेगिस्तान की प्यास को झेला है
तो तुम हार नहीं सकते ... !!


- रश्मि प्रभा

मंगलवार, 26 अप्रैल 2011

वक़्त उन्हें भी ...

अपने पराये की लकीर जो खींचते हैं , वे भूल जाते हैं
कि वक़्त उन्हें भी पराया करता जाता है .....!!

- रश्मि प्रभा

सोमवार, 25 अप्रैल 2011

मंजिल करीब नहीं ....

मात्र चाहने से मंजिल करीब नहीं आती
उसके लिए कदम बढ़ाने पड़ते हैं ...!!

- रश्मि प्रभा

शनिवार, 23 अप्रैल 2011

साहस कर सकते थे ....

लोग दुखी हैं क्योंकि उन्होंने हर मामले में समझौता किया
वे जानते हैं कि वे साहस कर सकते थे लेकिन कायर सिद्ध हुए !!

- रश्मि प्रभा

गुरुवार, 21 अप्रैल 2011

बुधवार, 20 अप्रैल 2011

चक्रव्यूह ...

घातक चालें अक्सर अपने ही चलते हैं
चक्रव्यूह भी वही बनाते हैं ....!!

- रश्मि प्रभा

मंगलवार, 19 अप्रैल 2011

कुम्हार का हाथ ....

सही है बच्चों को जिस सांचे में ढालो , वैसा ही रूप लेते हैं
पर कई बार कुम्हार का हाथ चाक से फिसल जाता है ....!!

- रश्मि प्रभा

सोमवार, 18 अप्रैल 2011

देवदार की तरह ....

अगर तुम चाहते हो नई पीढ़ी देवदार बने
तो खुद को देवदार की तरह रखो ...!!

- रश्मि प्रभा

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2011

आंखे बन्‍द कर ...

प्‍यार आंखे बन्‍द रखता है
पर जिसे प्‍यार करता है,
उसे आंखे बन्‍द कर चलना नहीं सिखाता .....!!


- रश्मि प्रभा

बुधवार, 13 अप्रैल 2011

ईश्वर का आशीष ....

अन्धेरा ईश्वर का आशीष है
अँधेरे के बीच ही इन्सान प्रकाश लाने को तत्पर होता है ...!!


- रश्मि प्रभा

सोमवार, 11 अप्रैल 2011

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011

इन्द्रधनुष ....

रंग अपनी मर्ज़ी से गडमड करके जितना बना लो
इन्द्रधनुष किसी किसी के हाथ ही आता है ....!!

- रश्मि प्रभा

गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

देने में कंजूसी .....

हर व्यक्ति प्रशंसा के शब्द पाना चाहता है
पर देने में कंजूसी ..... !!

- रश्मि प्रभा

बुधवार, 6 अप्रैल 2011

एक्‍सपाइरी डेट .....

विदाउट केमिकल शायद ही कोई रिश्ता होता है
तभी तो हर रिश्ते का एक एक्सपाइरी डेट होता है !!

- रश्मि प्रभा

मंगलवार, 5 अप्रैल 2011

व्‍यवहार ....

सच हर व्यक्ति का एक ही होता है
चेहरे , व्यवहार अलग अलग होते हैं !


- रश्मि प्रभा

सोमवार, 4 अप्रैल 2011

दर्द की पैदावार .....

जो कभी साथ नहीं होते , उनसे उम्मीदें पालना
दर्द की पैदावार बढ़ाना है ........!!

- रश्मि प्रभा

शनिवार, 2 अप्रैल 2011

समझो प्‍यार है ....

बिना प्‍यार के कोई अपना नजरिया नहीं बदल सकता

नजरिया बदल जाये तो समझो प्‍यार है ..............।।

- रश्मि प्रभा
-

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011

डफली के बेसुरे राग ....

जोर से चिल्लानेवाले ....
अपनी डफली के बेसुरे राग पर जो भी नियम बनाते हैं -

वह सिर्फ दूसरों के लिए ....!
!

- रश्मि प्रभा