बुधवार, 6 अप्रैल 2011

एक्‍सपाइरी डेट .....

विदाउट केमिकल शायद ही कोई रिश्ता होता है
तभी तो हर रिश्ते का एक एक्सपाइरी डेट होता है !!

- रश्मि प्रभा

8 टिप्‍पणियां:

  1. रिश्ते का नहीं शायद भावनाओं की एक्सपाइरी डेट होती है .... रिश्ते वहीँ रहते है भावनाए बदलती रहती है .
    आजकल ऐसे ही दौर से गुज़र रही हूँ ..

    जवाब देंहटाएं
  2. दिखाने को रिश्ते रहते हैं ...मन के रिश्ते तो बदल ही जाते हैं ...

    सोनल जी की बात में भी सच्चाई है

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सटीक बात कही है...
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  4. रिश्ता ही एक्सपाइरी क्यों होता है
    उस से मिलने वाला दर्द और टीस क्यों नहीं
    एक्सपाइरी होती ??????????

    जवाब देंहटाएं
  5. जन्म से जुड़े रिश्ते तो ज़िन्दगी भर एक्सपायर नहीं होते...
    हाँ...खुद से बनाए रिश्ते की शायद एक्सपायरी डेट होती है..

    जवाब देंहटाएं
  6. जो एक्सपायर होते हैं वे रिश्ते नहीं होते

    जवाब देंहटाएं

यह प्रेरक विचार आपके प्रोत्‍साहन से एक नये विचार को जन्‍म देगा ..
आपके आगमन का आभार ...सदा द्वारा ...