जो झूठ बोलते हैं वे कसम ... अपने बच्चों की कसम बहुत जल्दी खाते हैं
जो सच बोलते हैं,उनको अपने सच पर भरोसा होता है
किसी भी यकीन के लिए वे बच्चों को बीच में नहीं लाते !
कोर्ट में भी अत्यधिक भक्तिभाव से गीता की कसम वही दुहराते हैं
जो हत्यारे होते हैं
जिनके घर में अनहोनी घटती है
वे बस गीता को मूक भाव से देखते हैं !!!
- रश्मि प्रभा