गुरुवार, 8 सितंबर 2011

पहचान ...

गिफ्ट देने के ढंग से भी व्यक्ति की पहचान होती है
मिठाई का चयन बता देता है व्यक्ति का स्वभाव ...!!!

- रश्मि प्रभा

10 टिप्‍पणियां:

  1. खाली मिठाई का चयन ? या सभी उपहार बता देते हैं ? आप तो बहुत खतरनाक हैं :)

    जवाब देंहटाएं
  2. हाहाहा ... डरिये मत, कब दे रही हैं गिफ्ट और मिठाई ?

    जवाब देंहटाएं
  3. Sangeeta Aunty sahi kah rahi hai... kyonki mujhe to sirf mithai aur gift se matlab hota hai... ab to aapko gift ya mithai dene mein bhi dar lagega... :)

    जवाब देंहटाएं
  4. मिठाई का चयन स्वभाव बताता है, देखा है मैंने ऐसा....

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छा... तो बताएं कि गिफ्ट में पेस्ट्री और ओरनामेंट्स देने का मतलब क्या होता है!

    जवाब देंहटाएं
  6. अरे वाणी ...

    गिफ्ट देते समय हाव भाव से देख लेतीं हैं रश्मि जी ...

    जवाब देंहटाएं
  7. ओह मैया रे, उपहार डिस्कस कर रही है और वह भी सभी सन्नारियाँ? :)

    बाकी रश्मि जी, इस कौशल की विद्या अवश्य बताएं।:)

    जवाब देंहटाएं
  8. वस्तु की कीमत नहीं - देने का ढंग कैसा है , कितनी आत्मीयता है .... किसे पता नहीं चलता ? किसी को मिठाई देने में भी यही बात है.... और सबको पता है

    जवाब देंहटाएं

यह प्रेरक विचार आपके प्रोत्‍साहन से एक नये विचार को जन्‍म देगा ..
आपके आगमन का आभार ...सदा द्वारा ...