शनिवार, 5 फ़रवरी 2011

'' उचित निर्णय ''

कोई भी निर्णय उसी क्षण तक उचित होता है,
जब वह लिया जाता है। उस क्षण के बीतते ही
उसके किन्‍तु-परन्‍तु सामने आने लगते हैं।

- राजेश उत्‍साही



6 टिप्‍पणियां:

  1. यह सत्य कितने सवाल खड़ी कर देता है ... निर्णय भी खुद में असहज हो उठता है !

    जवाब देंहटाएं
  2. सटीक बात ....कुछ समय पश्चात यही सोचते रह जाते हैं तब ऐसा हुआ होता ..वैसा हुआ होता ...

    जवाब देंहटाएं
  3. नमस्कार !
    '' कोई भी निर्णय लेने से पहले ये सोचना आवश्यक है की उस का परिणाम क्या होगा , निर्णय सही हो ये हालत और समय पे निर्भर होता है , सटक निर्णय के लिए बेहद द्वन्द से गुजरना पड़ता है !
    सादर

    जवाब देंहटाएं

यह प्रेरक विचार आपके प्रोत्‍साहन से एक नये विचार को जन्‍म देगा ..
आपके आगमन का आभार ...सदा द्वारा ...