बुधवार, 23 फ़रवरी 2011

कल्‍पना से यथार्थ ....

यथार्थ से कल्‍पना तक जाना संभव नहीं,

कल्‍पना से यथार्थ तक जाना अनुभव का

संवेदनशील मार्ग है ...........।

- रश्मि प्रभा


6 टिप्‍पणियां:

  1. दीदी प्रणाम !
    सही है . बस योग्य सकती हो इच्छा शक्ति हो तो क्या मुमकिन नहीं .
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह!! साकार होने पर सपने नहीं होते, सपने साकार हो सकते है।

    जवाब देंहटाएं
  3. यथार्थ मे ही तो आदमी कल्पनायें ढूँढता है और नये यथार्थ की शुरूआत करता है। इस तरह यथार्थ और कल्पनाओं का चोली दामन का साथ है।

    जवाब देंहटाएं

यह प्रेरक विचार आपके प्रोत्‍साहन से एक नये विचार को जन्‍म देगा ..
आपके आगमन का आभार ...सदा द्वारा ...