शुक्रवार, 26 अगस्त 2011

कछुए सी निष्ठा ...

जीवन में कछुए सी निष्ठा ही मंजिल तक ले जाती है
अहम् में चूर खरगोश न मंजिल पाता है
न ही उसकी छवि रास आती है ...!!!

- रश्मि प्रभा


2 टिप्‍पणियां:

  1. निष्‍ठा का भाव और यह प्रस्‍तुति दोनो ही बेहतरीन ... आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर प्रेरक विचार.आपकी ज्ञान रश्मि से प्रकाशित हुआ मन.
    आभार.

    जवाब देंहटाएं

यह प्रेरक विचार आपके प्रोत्‍साहन से एक नये विचार को जन्‍म देगा ..
आपके आगमन का आभार ...सदा द्वारा ...