मंगलवार, 7 जून 2011

'' ईश्‍वर ''

जब हम दिमाग से ही हर काम करने लगते हैं तो ईश्‍वर
वहां से चल देते हैं क्‍यों‍कि ईश्‍वर मन का ही प्रतिरूप हैं .....


- रश्मि प्रभा

9 टिप्‍पणियां:

  1. इसीलिए ईश्वर को आत्मा का प्रतिरूप कहा है।

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद सुन्दर और भावपूर्ण रचना!

    जवाब देंहटाएं

यह प्रेरक विचार आपके प्रोत्‍साहन से एक नये विचार को जन्‍म देगा ..
आपके आगमन का आभार ...सदा द्वारा ...