मंगलवार, 3 मई 2011

आंतरिक छवि ...

अपनी बाह्य छवि को बचाए रखने के कदम
आंतरिक छवि को धूमिल करते जाते हैं ...!!

- रश्मि प्रभा

6 टिप्‍पणियां:

  1. ये बात आपने सोलह आने सही कही है दीदी ...

    जवाब देंहटाएं
  2. गहरा गोता लगाकर लाया गया मोती!!

    जीवन की मनोदशा का यथार्थ!!

    _______________________________

    सुज्ञ: ईश्वर सबके अपने अपने रहने दो

    जवाब देंहटाएं
  3. दीदी क्या आपका ये संकेत दोहरी छवियों वाले समझेंगे भी ???
    जल में कुम्भ कुम्भ में जल है बाहर भीतर पानी
    फूटा कुम्भ जल जलहि समाना,यहु तत कहौ गियानी ..
    आपका और कबीर दोनों का संकेत एक है दीदी ....काश हम थोड़ा और गहरे डूबते !

    जवाब देंहटाएं
  4. कई बार,बाहरी प्रयासों से भीतर भी सुधार होता है। सब कुछ निर्भर इस पर करता है कि जड़ता कितनी कम अथवा ज़्यादा है।

    जवाब देंहटाएं

यह प्रेरक विचार आपके प्रोत्‍साहन से एक नये विचार को जन्‍म देगा ..
आपके आगमन का आभार ...सदा द्वारा ...