शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011

हार नहीं सकते ....

यदि तुमने रेगिस्तान की प्यास को
झेला है तो तुम हार नहीं सकते ...।


- रश्मि प्रभा

9 टिप्‍पणियां:

  1. कितनी सही बात कही है।बेहतरीन विचार्।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर विचार.. सुबह सुबह प्रेरित कर गई....

    जवाब देंहटाएं
  3. अधिक दुःख झेलने वाला छोटे मोटे दुःख में विचलित नहीं होते

    जवाब देंहटाएं
  4. आत्मिक दृढ़ता से बड़ी से बड़ी परीक्षा भी पास की जा सकती है. एक एक अक्षर सच्चाई बोल रहा है.

    जवाब देंहटाएं

यह प्रेरक विचार आपके प्रोत्‍साहन से एक नये विचार को जन्‍म देगा ..
आपके आगमन का आभार ...सदा द्वारा ...